काशीपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने सुरंग से सकुशल बाहर निकले सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी है। बन।भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि जो नहीं हो सकता था वह कर दिखाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन मे बचाव कार्य की पल-पल की गतिविधियों का अपडेट लेकर दिशा निर्देशन दे रहे मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते जिंदगी जंग जीत गई और इस जंग मेंजिंदगी के महानायक बन गए पुष्कर सिंह धामी, जिनके निरंतर प्रयासों के फल स्वरुप सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक करीब 400 घंटे की जंग लड़ने के बाद सुरंग से सकुशल वापस आने में कामयाब हो गए। इस कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री जरूरत पड़ने पर जीरो ग्राउंड तक पहुंचे और श्रमिकों से मोबाइल पर वार्ता कर उन्हें बचाव का पूरा भरोसा दिलाया जिससे सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों का हौसला और मनोबल बना रहा। श्री बाली ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह सहित तमाम विशेषज्ञों और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी कर्मचारियों, सैनिकों सहित इस गंभीर दौर में पूरा संयम बरतने वाले सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों का भी आभार व्यक्त किया है ।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह की पत्नी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक व्यक्त किया
श्री कृष्ण- राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भाजपा नेता दीपक बाली ने किया शुभारंभ
कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन