September 10, 2024

चोर मोटरसाइकिल चोरी करके हुए फरार

बता दे की वर्किंग साइड पर काम देखने आए एक युवक की अज्ञात चोर बाईक चुरा ले गये। पीडि़त ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर सौंपकर बाईक बरामद करने की गुहार लगायी है।
कुंडा थाने के ग्राम बैलजुड़ी निवासी मोहम्मद इकबाल पुत्र मुस्ताक हुसैन का यहां आर्य नगर में नेहा गैस एजेंसी के पास तीसरी मंजिल पर कार्य चल रहा है। वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके18ए 4592 सड़क पर खड़ी कर जब काम देखकर वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से नदारद मिली। जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पीडि़त ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।