December 3, 2024

4 जून को इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार : प्रकाश जोशी

रिपोर्ट/इकरार हुसैन

काशीपुर 16 मई 2024

काशीपुर आज महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस एन. डी. तिवारी व एस. सी. गुड़िया कांग्रेस नव चेतना  भवन स्थित कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी एवं उनके साथ आए नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आगामी 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना मैं बनाए गए एजेंट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान प्रकाश जोशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि  4 जून को उन्हें विश्वास है कि इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनने जा रही है उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा शासन के कार्यकाल की नाकामियों की वजह से जनता परेशान हताश है महंगाई चरम पर है आज हर नौजवान बुजुर्ग महिला शक्ति भाजपा सरकार का तखता पलटने का मन जनता ने बना लिया है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीपुर स्वर्गीय श्री मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने नगर निगम काशीपुर निकाय चुनाव में सामान्य सीट पर मेयर की दावेदारी पेश की है इस दौरान मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, एआईसीसी व महासचिव अनुपम शर्मा,सुशील गुड़िया, मुक्ता सिंह,इंदूमान, विमल गुड़िया,उमेश जोशी एडवोकेट,अरुण चौहान, मनोज जोशी एडवोकेट,रमेश सहगल, सरित चतुर्वेदी, जितेंन्द्र सरस्वती, अब्दुल सलीम एडवोकेट, जय सिंह गौतम, अर्पित मेहरोत्रा,प्रदीप जोशी,योगेश जोशी,रवि ढींगरा,राजू छीना, त्रिलोक अधिकारी, विनोद कुमार शर्मा, मौ आरिफ, सादिक हुसैन, वसीम अकरम,शहजाद अंसारी, डा. अब्दुल शकील, अफसर अली,नितिन कौशिक, लवदीप सिंह, इदरीश अंसारी मनोज पंत ,अनीस अंसारी,प्रीत बम्ब, रहीस पर्वाना,सुरज कुमार एडवोकेट, सारिम सैफी,राजेश शर्मा, मोहम्मद सदाब इकबाल ,अभय चौहान, राशिद फारुकी,हनीफ गुड्डू, सचिन नाडिग एडवोकेट,विकल्प गुड़िया, नईम सिद्दीकी,  मोहम्मद सद्दाम माजिद अली ,शाह आलम मंसूर अली मंसूरी डा. अशफ़ाक हुसैन आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे