काशीपुर :25 नवंबर 2023 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई खालिक कॉलोनी में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली 2 सगी बहनों की मौत के मामले में उनके हत्यारे तांत्रिक पिता। अली हसन पुत्र अहमद हसन निवासी खालिक कालौनी को गिरफ्तार किया है। इस बावत कोतवाली काशीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजुनाथ टी सी ने बताया की कोतवाली काशीपुर पर सूचना प्राप्त हुयी कि खालिक कालौनी काशीपुर में अली हसन उर्फ सूरज पुत्र अहमद हसन निवासी मौ० खालिक कालोनी थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर के घर में दो सगी बहनों की लाश पड़ी हैसूचना पर मैं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुंचा तो देखा कि अली हसन उपरोक्त के घर के अन्दर दो अलग-अलग चारपाईयों पर उसकी पुत्रियां फरीन उम्र 19 वर्ष व यासमीन उम्र 11 वर्ष के शव विश्रिप्त अवस्था में चादरों से ढक कर रखे थे व शवों से दुगंध आ रही थी मौके पर शवों क पंचायत नामा की कार्यवाही कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह की पत्नी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक व्यक्त किया
श्री कृष्ण- राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भाजपा नेता दीपक बाली ने किया शुभारंभ
कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन