काशीपुर। इश्क अंधा होता है परंतु इसके इतना अंधा होता है यह आज देखने को मिला जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां की निर्मम हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद ही कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है बता दें कि मामला काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां का बताया जा रहा है। बता दें कि काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां इमली चौक पर रईस अपनी पत्नी शबाना और बेटी शिवा और बेटे शाबेज के साथ रहता हैं। पिछले कई वर्षों से दुबई में रहकर फर्नीचर का काम करता हैं। वहीं आरोपी सलमान पुत्र इसरार भी मोहल्ला अल्ली खां में ही रहता है।पिछले 1 साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था। सलमान डेढ़ माह पूर्व ही सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर आ गया था।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और कार्यकर्ताओं ने निकली विशाल जन रैली
अब कांग्रेस प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आएगी काशीपुर की जनता: दीपक बाली
महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने किया वायरल वीडियो का खंडन देखिए क्या कहा