September 10, 2024

लॉ कॉलेज में जब मनाया आजादी का महोत्सव तो देखिये फिर क्या हुआ

काशीपुर। 15 अगस्त 2023 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। ढकिया गुलाब रोड स्थित रायपुर हरिदेव कॉलेज ऑफ ला मे 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। हमारा पूरा मुल्क अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने के 77 वर्ष पूर्ण कर चुका है और अत्यंत गर्व और गौरव के साथ आजादी का महोत्सव मेरी माटी मेरा देश“मिट्टी को नमन,वीरो का वंदन, महोत्सव” मना रहा है। इस अभूतपूर्व जश्न में शामिल आप सभी देशवासी निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।