May 20, 2024

अज्ञात वाहन के चालक ने स्कूटी सवार युवक्ति को रौंदा

रिपोर्ट,= इकरार हुसैन

स्कूटी पर सवार काशीपुर से अपने घर जा रही एक युवक्ति की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बता दें कि डिंपल खत्री 22 वर्ष पुत्री स्वर्गीय गोपाल सिंह खत्री निवासी फौजी कॉलोनी कुंडेश्वरी अपनी स्कूटी से कुंडेश्वरी से वह काशीपुर खरीदारी करने आई थी और खरीदारी करके वह शाम करीब 6:30 बजे घर वापस लौट रही थी जैसे ही वह कुंडेश्वरी मार्ग पर स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दीया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर परिजनों ने युवक्ती को उपचार के लिए राजकीय लक्ष्मण दत्त भट्ट राज के चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परंतु परिजन उसे जसपुर बस स्टैंड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान रात्रि करीब 8:30 बजे डिंपल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई वीरेंद्र खत्री ने बताया कि उसके पिता गोपाल सिंह की 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है।दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया दुर्घटना के बाद काफी समय तक डिंपल रोड के किनारे घायल पड़ी रही। दुर्घटना में डिंपल की एक टांग की नसे कट जाने के कारण शरीर का खून निकल गया। जिसे डिंपल की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।