काशीपुर रात्रि करीब 9:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल व्यक्ति को पुलिस ने गिरीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, पुलिस क्षेत्रा अधिकारी वंदना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को गिरीताल रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अजय सिंह पुत्र नारायण दास निवासी ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी काशीपुर उधम सिंह नगर की आवास विकास में दुकान है और रात्रि करीब 9:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपने पिता नारायण दास के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि जैसे ही वह कुंडेश्वरी से जा रहे मार्ग पर स्थित ग्राम नूरपुर पहुंचा तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे पर हमला कर दिया। अज्ञात बदमाश ने अजय सिंह के गोली मार दी जिससे वह मोटरसाइकिल लेकर रोड पर गिर गया और खून से लहू लोहान हो गया। गोली लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने बताया की अज्ञात व्यक्ति ने अजय के मोटरसाइकिल चलाते समय गोली मार दी गोली अजय के पेट में लगी है जिससे उसकी हालत गंभीर है और डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह की पत्नी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक व्यक्त किया
श्री कृष्ण- राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भाजपा नेता दीपक बाली ने किया शुभारंभ
कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन