काशीपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, AICC द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर के रूप में कार्य कर रही वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अलका पाल को कांग्रेस हाई कमान ने राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश में भी 10 लोकसभा की 77 विधानसभाओ में जोनल इंचार्ज बनाकर उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक और अहम जिम्मेदारी सौंपी। कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें निर्देशित करते हुए शीघ्र ही मध्य प्रदेश चुनाव में अपनी सेवाए देने का निर्देश जारी किया । बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,AICC के द्वारा राजस्थान विधानसभा में ऑब्जर्वर के प्रभार के अतिरिक्त आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा 10 लोकसभाओ की 77 विधानसभाओं का जोनल इंचार्ज बनाए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. मल्लिकार्जुन खरगे ,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल और अ.भा. म. कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीता डिसूजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस विश्वास के साथ पार्टी हाई कमान ने उन पर भरोसा जताया है, उसको वह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाते हुए कांग्रेस को राजस्थान और मध्य प्रदेश में विजय बनाने के लिए सक्रिय रहेंगी।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह की पत्नी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक व्यक्त किया
श्री कृष्ण- राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भाजपा नेता दीपक बाली ने किया शुभारंभ
कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन