May 20, 2024

सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित कर भव्य रूप से मनाई गई पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती।

काशीपुर 18 अक्टूबर 2023 को सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित कर भव्य रूप से मनाई गई पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती। काशीपुर । उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष के नाम से विख्यात हिमालय पुत्र पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती यहां द्रोण सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजित कर भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, जसपुर क्षेत्र के विधायक श्री आदेश चौहान काशीपुर क्षेत्र के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा महापौर, श्रीमती उषा चौधरी कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती विमला गुड़िया द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित तिवारी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया इसके पश्चात अतिथियों का बुके बैठकर स्वागत सत्कार किया गया । तत्पश्चात क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों जैसे ओरीसन स्कूल , चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय एस सी गुड़िया आईएमटी, समर स्टडी हॉल, एवं गुरुकुल फाउंडेशन के विद्यार्थियों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसको सभी उपस्थित श्रोताओं ने अपनी तालियों से सराह ।इस अवसर पर काशीपुर क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली आयकर अधिकारी श्रीमती गीता टंडन कपूर को पंडित तिवारी जी के नाम से घोषित प्रथम “नारायण दत्त तिवारी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया गया। उक्त सम्मान को उनकी माताजी श्रीमती छाया टंडन एवं भाई पंकज टंडन ने प्राप्त किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि यशपाल आर्य जी ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक मत से पारित कांग्रेस नवचेतना भवन के नाम को सेठ सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा प्रदत भूमि पर निर्मित एन डी तिवारी -एस सी गुड़िया कांग्रेस नवचेतना भवन नामकरण होने की घोषणा भी की । इस अवसर पर उन्होंने श्री तिवारी जी का भावपूर्ण करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह सिर्फ और सिर्फ पंडित नारायण दत्त तिवारी और स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की देन है उन्होंने मेरे राजनीतिक सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं उसे अंतिम छड़ों तक नहीं भूल सकता ।उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम के लिए नारायण दत्त तिवारी जयंती आयोजन समिति की संयोजिका श्रीमती विमला गुड़िया डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ,विमल गुड़िया और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन सहित समस्त कांग्रेस परिवार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर काशीपुर और जसपुर क्षेत्र के विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा और आदेश चौहान जी ने भी अपनी-अपनी स्मृतियां साझा करी वही महापौर उषा चौधरी जी ने तिवारी जी द्वारा काशीपुर नगरपालिका को दिए गए अभूतपूर्व योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल जी ने अपनी ओर से एनडी तिवारी स गुड़िया कांग्रेस नक्शतना भवन में श्री तिवारी जी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा भी की।अंत में सभी का आभार व्यक्त कर जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता सरित चतुर्वेदी द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्रसिद्ध उद्योगपति योगेश जिंदल,केजीएफ के अध्यक्ष राजीव घई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्त सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, उमा वात्सल्य, इंदु मान , अलका पाल, हरीश कुमार सिंह, विमल गुड़िया, सुरेश शर्मा जंगी, संजय चर्तुवेदी, शफीक अहमद अंसारी, लाला जगदीश यादव , चक्रेश जैन, हाजी कमर आलम, जयसिंह गौतम, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल, महेंद्र लोहिया, माजिद अली अशोक नेहरू, विनोद मेहरोत्रा आईआईटी देहरादून के वरिष्ठ प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर नीरज आत्रेय ,ब्रह्मपाल, विकल्प गुड़िया, निशित गुड़िया, श्रीमती राजबत्रा कल्पना गुड़िया, राजधानी गुड़िया, मंजू गुड़िया, रोशनी बेगम, दिव्य चर्तुवेदी ,सुरुचि सक्सैना, डॉक्टर कीर्ति पंत ,पूजा गुप्ता सुखवर्षा पंत डॉ रंजना, सुधा शर्मा, सीमा चौहान, रीति नगर,चेतन अरोड़ा, अनीस अंसारी, हनीफ गुड्डू, शिव कुमार श्रीमाली मोहम्मद मियां भारती, नितिन कौशिक, राजू छीना, रवि ढींगरा, एसपी गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, अर्पित मेहरोत्रा, लवप्रीत सिंह, वसीम अकरम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, पवन कपूर, संजय शर्मा, पंकज पंत, आरसी त्रिपाठी, डॉ गिरीश तिवारी, उमेश जोशी एडवोकेट , अजीज कुरैशी जितेंद्र सरस्वती, अमित गांधी, अनिल कुमार अनिल शर्मा एड , राजेश कुमार , पार्षद दीपक कांडपाल, सादिक हुसैन, लाला भैया, राजीव कचौड़िया अनिल शर्मा, डॉक्टर दिनेश शर्मा, संजय कचूरिया, मुनीश कांत शर्मा, बृजेश गुप्ता, यथार्थ आत्रेय, शेष कुमार सितारा, एम पी गुप्ता,