काशीपुर 3 जनवरी 2024
काशीपुर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कुंडा। थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में कल सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद व उनके हमराही फोर्स द्वारा हरिया वाला शिव मंदिर के पीछे कच्चे सुनसान रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति अजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नं. 1 मोहल्ला जाटवान निकट काशीपुर चुंगी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को शक के आधार पर दौड़कर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया था, जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से कुल-3.20 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी हुई। जिससे पुछताछ में ज्ञात हुआ कि वह स्मैक काशीपुर क्षेत्र से लाकर खुद भी पीता था व अपने ग्राहको को आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। उक्त माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नंबर 1 मोहल्ला जाटवान निकट काशीपुर चुंगी थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर थाना कुण्डा में धारा-8/21 N.D.P.S Act मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम में सूर्या चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल कुन्दन सिह भौर्याल आदि शामिल रहे।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार