उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से जसपुर विधानसभा से डॉ यूनुस चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है बता दें कि आप पार्टी द्वारा डॉ यूनुस चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पहुंचे डॉ. यूनुस चौधरी को फूल मालाओं से लादकर जमकर नारेबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई।
इस मौके पर डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जसपुर विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है उसके लिए में शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है और आगे जसपुर विधानसभा फतह करने के लिए हम सभी को जमकर मेहनत करनी है. उन्होंने कहा कि जसपुर के विकास के लिए इस लड़ाई को हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को एक जुटता और कर्तव्य निष्ठा के साथ पार्टी के लिए एकजुटता के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की घोषणाओं और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार