काशीपुर : लोकसभा चुनाव मतदान से मात्र एक दिन पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक जुटता का परिचय देते हुए पार्टी प्रत्याशी को जीतने के लिए रणनीति बनाकर मतदान के दिन कार्य करने की योजना बनाई। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल की उपस्थिति में मतदान दिवस पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर अधिक से अधिक समर्थकों के द्वारा मतदान करने की रणनीति बनाई गई।
बैठक में पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पांचो सीटों पर विजय होने जा रही है। भाजपा की बौखलाहट कांग्रेस के बढ़ती जनाधार को देखकर है। इसी वजह से वह मतदान के दिन भ्रामक बातों को फैलाकर मतदान प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जागरूकता बहुत जरूरी है। बैठक में पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह, कुमकुम सक्सेना, अजीत शर्मा,रुचिका अरोड़ा, शमा कुरेशी, रंजना गुप्ता, कमला जुयाल, राजदा अंसारी, रानी अल्वी, जाहिदा, शाहीन अंसारी, नईमा सैफी, तबस्सुम राहत, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जीतने का संकल्प लेकर अपनी उपस्थिति की।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हरीश कुमार सिंह की पत्नी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शोक व्यक्त किया
श्री कृष्ण- राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का भाजपा नेता दीपक बाली ने किया शुभारंभ
कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया उद्घाटन