काशीपुर: ग्राम मिस्सरवाला सुखदेव सिंह खारा उन की पत्नी सुखविंदर कौर खारा पूर्व ब्लाक प्रमुख का बीमारी के चलते निधन हो गया था उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग एवं अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर (बड़ा गुरुद्वारा) में संपन्न होगी।बता दें कि सुखविंदर कौर (59) वर्ष पत्नी सुखदेव सिंह खारा निवासी ग्राम मिस्सरवाला काशीपुर कृष्णा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान जिनका निधन 25.4.2024 को हो गया था
जिनकी आत्मिक शांति के लिए श्री अखंड पाठ साहिब भोग एवं अंतिम अरदास 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर (बड़ा गुरुद्वारा) में संपन्न होगी। बता दें कि यह जानकारी उनके पति सुखदेव सिंह खारा के द्वारा बताया गया कि सरदारनी सुकविंदर कौर की बीमारी के चलते 25 अप्रैल 2024 को मृत्यु हो गई थी। पुत्र लखवीर सिंह खारा, पुत्र वीरेंद्र सिंह खारा के द्वारा बताया गया कि उनकी पूजनीय माता जी स्वर्गीय सुखविंदर कौर की आत्मिक शांति के लिए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब (बड़ा गुरुद्वारा ) काशीपुर में शुक्रवार 3 मई 2024 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री अखंड पाठ साहिब भोग एवं अंतिम अरदास संपन्न होगी।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार