काशीपुर : नगर निकाय के चुनाव में आरोप प्रति आरोप तब मेयर प्रत्याशियों में शुरू हो गए हैं जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर पार्षद प्रत्याशियों को डरा धमका कर पर्चा वापस लेने का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निकाय चुनाव में गोकशी के आरोपी की पत्नी को पार्षद पद पर कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी बनाने पर भाजपा प्रत्याशी ने जमकर आरोप लगाए हैं। बता दे कि भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली ने अपने चुनाव कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर पलट बार किया है उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हार के डर की वजह से अर्गनल बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के ना तो किसी पार्षद के द्वारा किसी कांग्रेस पार्षद से फोन पर बातचीत की गई है और ना ही उनके या उनके साथ चलने वाले किसी व्यक्ति के द्वारा कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को डराया धमकाया नहीं गया है जो भी कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के द्वारा आरोप लगाए गए हैं वह सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के दिए गए बयान को सुना है जिसमें वह भाजपा के पार्षदों तथा प्रत्याशी को धमकी भरे अंदाज में डरा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर अगर कोई सबूत है कि भाजपा के किसी पार्षद के द्वारा या उनके द्वारा किसी पार्षद को डराया या धमकाया गया है तो वह सार्वजनिक करें उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास इतना समय नहीं है कि वह फिजूल की बातों में अपना समय व्यर्थ करें।भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली ने कहा कि अभी तो चुनाव शुरू हुआ है और चुनाव प्रचार में वह प्रचार के लिए निकले थे। उन्हें पता लगा कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अर्गनल आरोप लगाए जा रहे हैं जिसकी वजह से प्रचार छोड़कर पत्रकार वार्ता करने आया हूं।आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी को पार्षद पद की उम्मीदवार बनाया है जिसके पति के खिलाफ गौ कशी के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उन्हें पार्षद पद प्रत्याशी बनाया गया है
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
कांग्रेस प्रत्याशी घर-घर जाकर कांग्रेस की नीति बताते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की कर रहे अपील
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को गढ़वाल सभा, रुद्राक्ष गार्डन क्षेत्र से मिल रहा बड़ा समर्थन
भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने भी चुनाव प्रचार में झोकी ताकत