काशीपुर अनमोल फाउंडेशन :78 वा स्वतंत्रता दिवसपूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गाया तो वही सीडब्ल्यूसी सदस्य हरनीत कौर ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तो वहीं दिव्यांग बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को देश के प्रत्येक नागरिक को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। 15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से मुक्त घोषित किया गया और देश की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका सौभाग्य था, क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लंबा और एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। स्वतंत्रता दिवस को बच्चा-बच्चा बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाता दिखाई दिए। अपराह्न / हरनीत कौर अनमोल फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस दिव्यांग बच्चों द्वारा बेहद खुबसूरत प्रशस्ति की सीडब्ल्यूसी सदस्य हरनीत कौर ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया समाजसेवक सुखविंदर सिंह ने मिष्ठान एवं फल वितरण किया कार्यक्रम संस्था की सीईओ मिनाक्षी चौहान और सतीश चौहान आदि मौजूद रहे

सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई ई डी : सरस्वती
डॉ. आंबेडकर को आत्मसात कर समाज बदले : सरस्वती
महिला अत्याचार और आरक्षण पर भाजपा की चुप्पी : अलका पाल