September 10, 2024

हरि देव कॉलेज ऑफ़ लॉ में हर्ष उल्लास के साथ किस तरह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

काशीपुर:स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गाया तो वही ढकिया गुलाबो रोड स्थित हरिदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान भी गया गया

हरिदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ढिल्लन ने बताया की भारत का प्रत्येक  नागरिक स्‍वतंत्रता दिवस के पर्व को हर वर्ष हर्ष और उल्लास से मनाता हैउन्होने सभी देशवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी  15 अगस्‍त को देश  के प्रत्‍येक नागरिक को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी।

15 अगस्‍त 1947 वह भाग्‍यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से मुक्त घोषित किया गया और देश की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। भारत द्वारा आजादी पाना उसका सौभाग्य था, क्‍योंकि स्‍वतंत्रता संघर्ष काफी लंबा और  एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। स्वतंत्रता  दिवस को बच्चा-बच्चा बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाता दिखाई दिए। ध्वजारोहण करने में महाविधालय के अध्यक्ष प्रो.गुरमीत सिंह के.जी.के.पी.जी. कॉलेज मुरादाबाद, डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ढिल्लन प्राचार्य डॉ संजय शर्मा, , स्नेहा वर्मा, सुमेधा सक्सेना ,जसवंत सिंह, राजेश कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, सैफ अली, हरीराज, स्टूडेंट  नेहा, इफा, प्रिया, इरम, अंजली, राज चंद्रा, मो० आक़िब, मुकर्रम अली  आदि मौजूद रहे।