काशीपुर 16 जुलाई 2024 अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल देख रेख संस्थान चामुंडा विहार कॉलोनी काशीपुर में आज दिव्यांग बच्चों और कर्मचारियों द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर नींबू आम नीम आदि के पौधे बाल गृह देखरेख संस्थान के कैंपस में लगाएं। इस मौके पर अनमोल फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी /सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड श्रीमती मीनाक्षी चौहान ने हरेला पर्व के बारे में सभी बच्चों को बताया कि पेड़ लगाने से हम स्वस्थ बने रहेंगे। श्रीमती हरनीत कौर सदस्य जिला बाल कल्याण समिति उधम सिंह नगर ने सभी दिव्यांग बच्चों को हरेला पर्व की बधाई दी और फलों का वितरण किया। सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने बताया कि पेड़ लगाने से हमे ऑक्सीजन मिलती है जिससे हम जीवन भर स्वस्थ बने रहते हैं। इस मौके पर श्री पीसी जोशी जी, श्री सुभाष चंद्र शर्मा, श्री हरदीप शर्मा ,डॉक्टर हितेंद्र शर्मा जी ,मेघा बिष्ट आकांक्षा चौहान, हेमलता निधि चित्रा,रेखा और बाल देख रहे संस्थान में रह रहे दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में अलका पाल कांग्रेस की पर्यवेक्षक बनी
काशीपुर में आयोजित उत्तराखंड के राजकीय ठेकेदारों का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न
कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 9 नवंबर को काशीपुर में