काशीपुर: ढेला नदी में नहाने गए तीन बच्चे अचानक नदी में तेज पानी के बहाव में आकर बह गए जिन्हें आस पास के लोगों ने डूबता देख शोर मचाया सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद दो बच्चों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया है जबकि एक बच्चे की गहरे पानी में डूबने कारण मौत हो गई है। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:00 बजे तीन बच्चे ठेला नदी के पास खेल रहे थे खेलते खेलते वह नदी में पहुंच गए इस दौरान तीनों बच्चे कार्तिक पुत्र राकेश 13 वर्ष जतिन पुत्र ओमकार सिंह 13 वर्ष तथा शशांक पुत्र हेमराज निवासीगण आकांक्षा गार्डन काशीपुर ढेला नदी में नहाने लगे नहाते नहाते अचानक नदी में ज्यादा पानी आ गया जिससे पानी के तेज बहाव में तीनों बच्चे बहने लगे आसपास के लोगों ने बच्चों को डूबता देख शोर मचाया इसके बाद सरवरखेड़ा निवासी मोहम्मद यूसुफ तथा एक अन्य व्यक्ति ने नदी में चलांग लगा दी। बच्चों के पानी में बहने की सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद तथा कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन और स्थानीय व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ तथा अन्य व्यक्ति के कड़ी मेहनत के बाद दो बच्चे कार्तिक तथा जतिन को सकुशल बाहर निकाला गया तथा एक बच्चा शशांक जो गहरे पानी में चला गया था उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शशांक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल यह उठता है कि सभी जानते हैं की बरसात का मौसम है और ऐसे मौसम में नदी या झरनों पर जाना खतरे से खाली नहीं है। इसके बावजूद भी परिजन अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते बच्चे अक्सर नदियों में और नालों और नहर में नहाते दिखाई देते हैं बड़ी घटनाएं घट जाती हैं। उसके बाद ध्यान दिया जाए तो उसका कोई फायदा नहीं होता तो सभी सतर्क रहें बरसात का मौसम है कभी भी नदी में पानी ज्यादा आ सकता है। आपके बच्चे की जान जा सकती है बच्चों को समझाएं कि वह ऐसी जगह न जाए जहां जान जाने का खतरा हो और नदियों तथा नहर में कभी भी नहाने के लिए अपने बच्चों को ना भेजें बच्चों पर ध्यान दें। जिससे कि भविष्य में कोई बड़ी घटना न घाट सके। आज एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया है एक बहन का भाई चला गया है एक बाप ने अपने बेटे को खो दिया है। उनके दिल से पूछिए जिनका आज बेटा पानी में डूबने के कारण मृत्यु हो गई है जिन लोगों के घर ढेला नदी के आसपास बने हुए हैं उनहे अपने बच्चों को सावधान रखने की जरूरत है
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार