जसपुर से नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर प्रत्याशी बने आबिद हुसैन नूरी ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए जसपुर क्षेत्र को विकास के नए आयाम पर ले जाएंगे। बता दे कि कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बनने पर प्रतिक्रिया दी और प्रदेश नेतृत्व का और सीनियर लीडरशिप, विधायक आदेश चौहान का आभार व्यक्त करता किया। उन्होंने कहा कि यह टिकट एक अकेले आबिद हुसैन नूरी को नहीं, बल्कि जसपुर की जनता को मिला है। उन्होंने कहा कि यह टिकट जनता के विश्वास और समर्थन का परिणाम है। एक साधारण कार्यकर्ता को टिकट देकर मेरा मान बढ़ाया है उसके लिए मैं उसी समर्पण और जोश के साथ जसपुर के विकास के लिए काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अभी तक हम सभी ने जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में मिलकर जसपुर के अधिकारों और विकास के लिए लड़ाई लड़ी है, उसी दृढ़ता के साथ जसपुर के हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए हम काम करेंगे,और विकास की एक नई इबारत लिखेंगे,उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है,हम सब साथ मिलकर बदलाव और विकास की इस यात्रा में शामिल होकर आने वाली 23 जनवरी को पंजे के निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाए।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुड़ जाने का आह्वान किया
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
काशीपुर:कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने 40 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ कि बैठक
रामनगर रोड स्थित भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली के चुनाव कार्यालय का धूमधाम के साथ उद्घाटन हुआ
जसपुर:कांग्रेस प्रत्याशी आबिद हसन नूरी ने सैकड़ो समर्थनों के साथ किया नामांकन