December 27, 2024

कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया तो जसपुर को नशा मुक्त बनाएंगे जसपुर नगर में दौड़ेगी विकास की लहर

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

जसपुर: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि तैयारी में जुट गए हैं कोई बीजेपी से टिकट के दावेदारी कर रहा है तो कोई कांग्रेस से तो कोई बहुजन समाज पार्टी से तो कोई समाजवादी पार्टी से दावेदारी कर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। तो वही नगर पालिका जसपुर से पूर्व नगर पालिका के तीन बार बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मोहम्मद उमर सिद्दीकी के पुत्र रूबी सिद्दीकी ने भी कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने की दावेदारी की है।
बता दे की  मोहम्मद उमर सिद्दीकी के पुत्र रूबी सिद्दीकी किसी के परिचय के मोहताज नहीं है वह अपने पिता की राजनीतिक जीवन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले हैं यही कारण है कि उन्हें राजनीति विरासत में मिली है। काशीपुर अपडेट को दिए अपने इंटरव्यू में रूबी सिद्दीकी ने बताया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह जसपुर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे,उन्होंने कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद उमर सिद्दीकी के राजनीतिक जीवन में उनके साथ रहे और जो कुछ भी उन्होंने उनसे सीखा उसका लाभ वह जनता को देने में सक्षम है। रूबी सिद्दीकी बताते हैं कि उनके पिता के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने अनेकों कार्य जनता के हित में किया जिनमें से करीब 1500 से भी अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांशित कराया 300 से अधिक सके उनके पिता के द्वारा निर्माण कराई गई। नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आने को वृद्धि एवं वृद्ध महिलाओं तथा दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन योजना से लाभांतित कराया। ऐसी योजनाएं जो सरकार के द्वारा लागू थी उन योजनाओं से जनता को लाभांत करने में उनके द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी गई। उन्होंने कहा कि वह विकास कार्य करने में सक्षम है यदि कांग्रेस पार्टी के द्वारा उन पर विश्वास करके उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष के पद का प्रत्याशी बनाया गया तो वह जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जनता के आशीर्वाद से जीतेंगे क्योंकि आज के दौर में जनता सब जानती है उन्होंने बताया कि जनता ने पिछले 5 वर्ष का कार्यकाल देखा है किस तरह बहुजन समाज पार्टी के पालिका अध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी की गई है कोई विकास नहीं कराया गया। क्योंकि विकास वही शख्स कर सकता है जिसे विकास करने का अनुभव होता है।