December 26, 2024

कांग्रेस के जन समर्थन से भाजपा में बौखलाहट : अलका पाल

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर : इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वार्ड कविनगर में जनसंपर्क के समय उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस को मिल रहे

भारी जन समर्थन से आज भाजपा मे बौखलाहट पैदा हो गई है, कांग्रेस की 25 जनकल्याणकारी गारंटीयों के सामने भाजपा जवाब देने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल के अतिरिक्त, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी  की अध्यक्ष पूजा सिंह, लता शर्मा, कुमकुम सक्सेना,रुचिका अरोरा,शमा कुरेशी, निधि बजाज,सुषमा गुप्ता,रंजना गुप्ता,आशा शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने की अपील की ।

You may have missed