काशीपुर। ग्राम धीमरखेड़ा में अली अखाड़ा के द्वारा चार दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज क्षेत्र से आए पहलवानों ने भाग लिया।अली अख्वाड़ा के संयोजक बन्ने पहलवान ने दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट अध्यक्ष उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी के विजेंद्र चौधरी, हीरो होंडा के ओनर अर्पित मेहरोत्रा, डॉ. रवी सहोता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।प्रतियोगिता में पहलवानों ने एक दूसरे से कुश्ती लड़ी जिसे देखकर ग्रामीणों ने खेल प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया। इस विजेंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की खिलाड़ी को हमेशा प्रयत्न करते रहना चाहिए हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं, जो पानी से भीगता है वह लिबास बदलता है और जो पसीने से भीगता है वो इतिहास बदलता है।वहीं अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि अगर व्यक्ति को सफलता न मिले तो अपने कार्य करने का तरीका बदल दे लक्ष्य को कभी ना छोड़े क्यूंकि पेड़ पत्तों को अलग करता है जड़ों को कभी नहीं छोड़ता,उन्होंने खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि ईश्वर का दिया अल्प नहीं होता और जो टूट जाए वह संकल्प नहीं होता और हार को लक्ष्य से दूरी रखना क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।तो वहीं डॉक्टर रवि सहोता ने कहा की कुश्ती दमखम के साथ दिमाग का खेल भी है बिना दिमाग के कुछ नहीं कर सकते तो बही बन्ने पहलवान ने मुख्य अतिथियों का पगड़ी पहनकर फूल मालाओं से स्वागत व सम्मानित किया । और बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आदि प्रदेशों से बड़ी संख्या में पहलवान दंगल में आएंगे।इस अवसर पर भारी संख्या में लोग खेल प्रेमी दंगल देखने उपस्थित थे।आखिर में अली अखाड़े के बने पहलवान जी ने मुख्य अतिथियों का आने पर आभार व्यक्त किया
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार