November 14, 2024

25 वे राज्य स्थापना दिवस पर किसान मेले का आयोजन

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर। 12 नवंबर 2024 उत्तराखंड के 25 वे राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड ने कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर में एक किसान मेले का आयोजन किया गया। बता दें कि प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की किसान भाइयों की आय दुगनी करने को लेकर प्रगतिशील संगठन हर प्रकार से प्रयत्न कर रहा है समिति का उद्देश्य किसानों को जागरुक कर उन्हें खेती के लिए नए-नए उपकरण बात कर जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि मेले में सभी विभागों के स्टाल लगाए गए इसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, गन्ना विभाग, रेशम विभाग, अन्य सभी सरकारी विभाग रहे और सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉक्टर शर्मा, डॉक्टर अनिल सैनी, डॉक्टर चंद्रा, डॉक्टर प्रतिभा जोशी, मनीष बाजपेई, प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष बलकार सिंह, सहायक कृषि भूमि अधिकारी रावत, विकास खंड कृषि प्रभारी शेर सिंह, एफ पी ओ के डायरेक्टर गुरु दत्त अरोड़ा, कुलवंत सिंह, रणजीत सिंह, विजेंद्र सिंह, और लेखाकार प्रमिला, रवि कुमार, यशपाल, बूटा सिंह ,वीर सिंह, गुरदास सिंह, आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।