थाना गदरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने करते हुए बताया कि 10 नवंबर की शाम को गदरपुर थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि झगडपुरी के पास एक नीले रंग की स्कूटी टी वी एस जुपिटर बिना नम्बर मे आते व्यक्ति को रोका गया तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर स्कूटी को वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा कि तभी पुलिस टीम को उपरोक्त व्यक्ति पर शक होने पर उसका पीछा कर घेराबंटी करते हुए उसे पकड लिया ।
इसका नाम पता पूछते हुए इसकी तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम इकरार पुत्र अबरार निवासी ग्राम धीमरखेडा थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर बताया इसको चैक किया गया तो इसके पास से 01 किलो 16 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। व इससे सख्ती से पूछताछ करने पर इसके द्वारा उक्त अवैध चरस को लोहाघाट के नवीन नाम के व्यक्ति से लाना बताया तथा 900 रूपये प्रति तोला नशेडियो को बेचना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपी व्यक्ति को माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी अन्न राम आर्या, थाना प्रभारी जसवीर सिह चौहान,उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा,का0 717 ललिता प्रसाद,रिक्रूट कानि0 190 सौरभ सिह, आदि शामिल रहे
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार