September 10, 2024

काशीपुर:सुरजीत सिंह रंधावा की पत्नी रनजीत कौर का बीमारी के चलते निधन हो गया था,1 मार्च को होगी अंतिम अरदास

रिपोर्ट– इकरार हुसैन

काशीपुर सुरजीत सिंह रंधावा उनकी पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग एवं अंतिम अरदास गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर (बड़ा गुरुद्वारा) में संपन्न होगी।बता दें कि रनजीत कौर (75) वर्ष पत्नी सुरजीत सिंह रंधावा निवासी दडियाल बस अड्डे के पास काशीपुर का 21 फरवरी 2024 की रात्रि करीब 11:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया।

जिनकी आत्मिक शांति के लिए श्री अखंड पाठ साहिब भोग एवं अंतिम अरदास 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर (बड़ा गुरुद्वारा) में संपन्न होगी। बता दें कि यह जानकारी उनके पति सुरजीत सिंह रंधावा के द्वारा बताया गया कि सरदारनी रनजीत कौर की बीमारी के चलते 21 फरवरी 2024 की रात्रि करीब 11:00 बजे मृत्यु हो गई है। पुत्र दलजीत सिंह रंधावा, पुत्र गुरपाल सिंह रंधावा तथा पुत्र रशपाल सिंह रंधावा, के द्वारा बताया गया कि उनकी पूजनीय माता जी स्वर्गीय रनजीत कौर की आत्मिक शांति के लिए गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब (बड़ा गुरुद्वारा ) काशीपुर में शुक्रवार 1 मार्च 2024 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक श्री अखंड पाठ साहिब भोग एवं अंतिम अरदास संपन्न होगी।