काशीपुर । मुरादाबाद रोड पर ढेला नदी के पास स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में आयुष्मान चिकित्सा का आज भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने रिबन काटकर शुभारंभ किया ।इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्री सुखीजा एवं श्री बाली ने कहा कि इस अस्पताल में आयुष्मान योजना शुरू होने से नगर व क्षेत्र के रोगियों को निशुल्क उपचार मिलने से काफी मदद मिलेगी।
संजीवनी हॉस्पिटल के एम -डी एच -आर मुकेश चावला, एम -डी राज गुंबर एवं मनीष चावला ने बताया कि उनके अस्पताल में सभी रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर नमिता कामरा ,हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अफाक आलम, जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर बसंत डालमिया ,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति प्रकाश, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत, डॉक्टर सौरभ शर्मा डॉक्टर किशन सक्सेना आदि द्वारा रोगियों का 24 घंटे उपचार किया जाता है और अस्पताल में सभी इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध है। आयुष्मान योजना के शुभारंभ अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक मनोज बाटला, दीपक, अभिषेक, गगन ,आयुष ,अमन, शिवा, पारस कार्तिक ,पिंकी ,जानकी, दानिश, विनोद, प्रदीप ,रितिक ,अंकित,व हरीश के साथ-साथ अमित सक्सैना एडवोकेट ,पवित्र शर्मा, पूर्व तहसीलदार लखचोरा गुरविंदर सिंह चंडोक सुधा शर्मा विजय शर्मा पूर्व पार्षददेव प्रजापति मनोज बाली अमन बाली आनंद कुमार पाल संजय भाटियाजसपुर के वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह बाजवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार