काशीपुर 28 जनवरी 2025 नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली की धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी दत्त वाली ने चुनाव कार्यालय पर पहुंची सैकड़ो महिलाओं का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया कि उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ काशीपुर के विकास के सपने को साकार करने के लिए जिस आशा और विश्वास के साथ उनके पति को वोट देकर उनमें आस्था जताई है उनकी इस आस्था को हर हाल में पूरा किया जाएगा और काशीपुर का विकास अपने मुंह से बोलेगा।

उर्वशी बाली ने कहा कि जिन माता बहनों को कोई भी परेशानी हो उसके समाधान के लिए वह अपने पति के साथ-साथ खुद भी तैयार रहेंगी और माता बहनों के बीच रहकर उनसे लगातार उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगी। बहन बेटियों की सुरक्षा भय मुक्त वातावरण तथा सुंदर और स्वस्थ काशीपुर बनाना उनकी जिम्मेदारी है। सम्मानित मतदाताओं को शीघ्र ही शहर के विकास में बदलाव दिखाई देगा। कार्यक्रम में सभी सम्मानित महिलाओं और पार्षद चुनी हुई बहनों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती मंजू यादव राज दीपिका मधुर रीति नगर प्रियंका अग्रवाल रानी चौधरी किरण राव आशु ममता बिष्ट चित्राचौहान रजनी ठाकुर निशा चौहान निशा सैयद रेखा सक्सेना उषा शर्मा मंजू यादव कल्पना राणा बीना पार्षद अंजना देवी सीमा टंडन श्रीमती संतोष रेखा रावत अनीता कंबोज रितु चौहान विमल आर्य बीना शर्मा रीना जानकी राधा चौहान अनीता भट्ट सहित सैकड़ो महिला शामिल थीं जिनका फूल मालाओसे सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया गया और उनकी हर समस्या के समाधान की बात कही गई। बाद में पार्टी कार्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने भी मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए उनका आभार जताया और शहर के विकास का वायदा दोहराया। चुनाव में मिली भारी जीत पर महिलाओं ने डांस कर गानेभी गाए।

सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
30 मार्च तक जगमगा उठेगा पूरा काशीपुर और सभी 40 वार्डो में बनने लगेगीं सडकें
पति द्वारा पत्नी की चाकू से गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल