संतोष कुमार मीना की कलम से : मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र में चल रहे टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सक्षम क्रिकेट क्लब टीम को मिली 19 रनों से जीत, भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उद्योपुरा पूर्वी में खेले गये टीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के 10 वें दिन के फाइनल मुकाबले में सक्षम क्रिकेट क्लब नें आजाद सुपरस्टार क्रिकेट क्लब को 19 रनों से हराकर ट्रॉफी जीत ली है।

शनिवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में सक्षम क्रिकेट क्लब के कप्तान विशाल चौधरी नें पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 9विकेट खोकर 155 रन बनाये, इस पारी में सक्षम क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नदीम पठान नें 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी आजाद सुपर स्टार क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 12 ओवरों में मात्र 85 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई उसके बाद नये बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और मैच को लास्ट ओवर तक खींचते हुए ले गये, आजाद सुपरस्टार क्लब टीम को पारी के 20 वें ओवर में मैच को जीतने के लिये 6 बोलो पर 27 रनों की जरूरत थी जिसमें वह मात्र आठ रन ही बना पाई जिसका कुल स्कोर 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन रहा और सक्षम क्रिकेट क्लब टीम से 19 रनों से मैच हार गई, मैच में मुख्य रूप से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुरद्वारा के बड़े भाई अभय प्रताप सिंह यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान, ग्राम प्रधान रिंकू चौधरी,नितिन चौधरी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नदीम उर्फ नोनी नें, जीतने वाले टीम के कप्तान विशाल चौधरी को ट्रॉफी देकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया वही टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories