January 8, 2025

भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील। जनता दे रही है बड़ा समर्थन

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

भाजपा पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। कि चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तथा घर-घर जाकर लोगों से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो वही नगर निगम के वार्ड नंबर 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह का चुनाव प्रचार तेज हो गया है वह घर-घर जाकर जनता से कमल के फूल पर मोहर लगाने की गुहार लगा रहे हैं चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि हेमपुर इस्माइल दक्षिणी की सबसे बड़ी समस्या पीने योग्य पानी की है उन्होंने कहा कि जब वह ग्राम प्रधान थे तो उनके द्वारा हेमपुर इस्माइल में पानी की बड़ी टंकी लगवाई गई थी जिससे वार्ड वासियों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल रहा था परंतु पानी की टंकी की मोटर खराब हो गई या कोई अन्य परेशानी हुई जो पूर्व पार्षद के द्वारा सही नहीं कराई गई। और वार्ड की जनता को पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है इस समय अधिकतर लोग घर से दूर लगे हेड पंपों से पानी लाकर पी रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि जनता ने मुझे जिताया तो वह अपने वार्ड वासियों के लिए नई पानी की टंकी बनवाएंगे जिससे क्षेत्र वासियों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। और उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को स्वास्थ्य चिकित्सा मिल सके उसके लिए वह वार्ड में ही एक अस्पताल की व्यवस्था करेंगे क्योंकि भाजपा की सरकार केंद्र में भी चल रही है और राज्य में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही है और विकास की गंगा पूरे प्रदेश में बह रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास हो हर तरफ सड़के बनाने तथा बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करवाएंगे इन सभी मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं। आगे उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 23 जनवरी को उनके चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहन लगाकर विजय बनाएं जिससे कि वार्ड में जो कार्य नहीं हुए हैं उन्हें में पूरा कर सकूं वार्ड नंबर 7 की जनता से जो भी मैंने वादे किए हैं मैं उन बादो पर खरा उतर कर दिखाऊंगा।