January 15, 2025

काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण को स्वीकृति मिलने पर दीपक बाली ने जताया मुख्यमंत्री और विधायक का आभार

रिपोर्ट =इकरार हुसैन

काशीपुर 31 दिसंबर 2023

काशीपुर ।वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए शासन से स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। श्री बाली ने इस पार्किंग के लिए विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उन्हें भी साधुवाद दिया है । साथ ही श्री बाली ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा काशीपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में होने वाले विकास कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को जो पत्र दिया गया था उसके प्रति भी पूर्ण उम्मीद है कि शीघ्र ही धन आवंटित होने की स्वीकृति मिल जाएगी और विभिन्न वार्डों में नाले, नालियों, पुलियों, सड़कों और सुलभ शौचालय आदि विकास कार्यों के होने से काशीपुर की जनता को काफी राहत मिलेगी।
भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि काशीपुर में यातायात की भयंकर समस्या है ,जिसे देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से काशीपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने का अनुरोध किया गया था। उनकी सहमति के बाद ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा आगणन धन की संस्तुति को स्वीकार करते हुए शासन ने17 करोड़ 98 लाख 99 हजार रुपए के बजट को स्वीकृति दे दी है और राज्य वित्त विभाग से निर्माण कार्य की 40% धनराशि अर्थात 7 करोड़ 19 लाख 59000 की धनराशि भी प्रथम किस्त के रूप में अवमुक्त कर दी है। मुख्यमंत्री का यह एक सराहनीय कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है ।मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने से काशीपुर की यातायात संबंधी एक बड़ी समस्या का समाधान होगा।