January 5, 2025

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर भरी हुंकार

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर 30 दिसंबर 2024 निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने-अपने नॉमिनेशन दायर कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपना नॉमिनेशन दायर किया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के द्वारा काशीपुर मेयर पद के लिए नदीम अख्तर को उम्मीदवार बनाया है। नदीम अख्तर के समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने पॉलिटेक्निक पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नदीम अख्तर का नॉमिनेशन कराया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नदीम अख्तर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष शंभू शंभू प्रसाद पोखरियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वह राजनीति में आना नहीं चाहते थे परंतु काशीपुर विकास की राह में इतना पिछड़ गया है उनका उद्देश्य काशीपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का है उन्होंने कहा कि यदि नगर की जनता के आशीर्वाद से वह मेयर बने तो सबसे पहले वह नगर को जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि काशीपुर एक कस्बा बनकर रह गया है जबकि काशीपुर महानगर है महानगर होते हुए भी काशीपुर का विकास उसे प्रकार से नहीं हो पाया है जिस तरह से होना चाहिए था उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों ही दलों के द्वारा काशीपुर की अनदेखी की गई है उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्रीय जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह विकास के साथ ही क्षेत्र में कम फीस में अच्छी शिक्षा दिलाने का कार्य करेंगे।