December 26, 2024

कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 9 नवंबर को काशीपुर में

रिपोर्ट= इकरार हुसैन

काशीपुर : 7 नवंबर 2024  प्रदेश के राजकीय ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करने हेतु लोक निर्माण विभाग की काशीपुर कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आगामी नो नवंबर दिन शनिवार को रामनगर रोड स्थित अनन्या रीजेन्सी में एक अधिवेशन होने जा रहा है जिसके विशिष्ट अतिथि लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत होंगे।        अधिवेशन के आयोजक एवं काशीपुर कांट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कमलेंद्र सिंह और महासचिव मुकेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिवेशन प्रातः 10 बजे शुरू होगा और इसमें समूचे उत्तराखंड के सभी खंडो के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सचिव भाग लेंगे और राज्य के राजकीय ठेकेदारों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। श्री सिंह एवं श्री गोयल ने बताया कि समस्याओं के निदान हेतु प्रदेश के सभी सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के विधायक इस अधिवेशन में सादर आमंत्रित है ताकि जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्याएं रखकर सरकार से उनका समाधान कराया जा सके और सभी जनप्रतिनिधि अधिवेशन में भाग लेकर खुद देख सकें कि प्रदेश के विकास का पर्याय माने जाने वाले राज्य के राजकीय ठेकेदार सरकार की अनदेखी के चलते खुद कितने परेशान हैं?

You may have missed