January 15, 2025

काशीपुर: कांग्रेस जनों ने नव चेतना भवन में धूमधाम से मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

काशीपुर 15 अगस्त 2024 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एनडी तिवारी ऐसी गुड़िया नव चेतना भवन काशीपुर में एकत्रित हुए जहां पर उन्होंने ध्वजा रोहण कार्य राष्ट्रीय गान गया साथ ही उन्होंने देश की आजादी में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एनडी तिवारी ऐसी गुड़िया नव चेतना भवन में एकत्रित हुए जहां पर सभी ने सबसे पहले ध्वजारोहण किया। उसके उपरांत राष्ट्रीय गान के बाद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए मिठाइयां वितरण की गई। वरिष्ठ नेत्री श्रीमती विमला गुड़िया ,AICC सदस्य कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, मंसूर अली मंसूरी, जितेंद्र सरस्वती, विमल गुड़िया, विनोद कुमार, रईस परवाना, खुर्शीद अहमद अंसारी,के अलावा तमाम कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।