September 19, 2024

करोड़ों की धोखाधड़ी के पीड़ित लोग दीपक बाली से मिले: बाली ने दिया मदद का भरोसा

काशीपुर । चिटफंड कंपनी संचालक द्वारा ठगे गए शहर के दर्जनों लोगों ने न्याय की मांग करते हुए आज यहां भाजपा नेता दीपक बाली के कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की। श्री बाली ने सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ न्याय होगा और चिटफंड कंपनी संचालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि लोगों को रकम दोगुनी करने के नाम पर जागरण मंडली में काम करने वाला सचिन शर्मा शहर में एक चिट फंड कंपनी चलाता था ।लोगों ने उसके झांसे में आकर अपने करोड़ों रुपए दांव पर लगा दिए ।कई दिन पूर्व सचिन शर्मा शहर के दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया था ।तभी से पीड़ित बुरी तरह से परेशान हैं ।दर्जनों पीड़ित लोग फरार सचिन शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर आज यहां भाजपा नेता दीपक बाली के कार्यालय पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई। श्री बाली ने सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी में उनकी हर संभव मदद करेंगे और पुलिस की तरफ से कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी ।श्री बाली ने इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी से भी वार्ता की और उनसे अनुरोध किया कि पीड़ितों की हर संभव न्यायोचित मदद की जाए। श्री बाली ने पीड़ितों को विश्वास दिलाया कि उनके संघर्ष में वे उनके साथ खड़े हैं। पीड़ित लोगों में श्री बाली से मुलाकात करने वालों में ,सिंटू रस्तोगी ,नीरज ,अमित गुप्ता, विवेक त्यागी, हरमीत सिंह ,हैप्पी, प्रयाग ,संजीव ,अनमोल अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, टिंकू अरोड़ा, जतिन बक्शी, ललित अरोड़ा ,रवि गुप्ता, शिवम, परमजीत सिंह चंडोक ,सौरभ अरोरा, विनोद अरोड़ा ,नीटू, यश गौतम, अर्पित ,सोनू चढढ़ा, भूषण कुमार सागर ,मोनिका अरोड़ा राजीव तनेजा ,मोहम्मद आसिफ, व सुमित रस्तोगी सहित अनेक पीड़ित शामिल थे।