December 3, 2024

गांधी जयंती पर विभिन्न स्थानों पर सफाई कर स्वच्छ भारत का दिया संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भाजपा किसान मोर्चा और वासुदेव समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ था पखवाड़े में स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर तथा गली गली जाकर कूड़ा करकेट साफ सफाई की गई। इस मौके पर वासुदेव समिति के अध्यक्ष डॉ प्रशांत सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें प्रेरणा लेनी चाहिए ऐसी महान हस्ती से जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन किया। और देश भर की जनता को एक डोर में अपने साथ लेकर अंग्रेजों को देश से भगने के लिए मजबूर कर दिया और अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा दिया।