December 3, 2024

नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट =इकरार हुसैन

ऊधमसिंहनगर जिले के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब से आज सुबह एक दुखद समाचार सामने आया है। धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख सेवादार जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारी।बाइक सवार दो लोग सुबह 6.30 बजे डेरे में पहुंचे। बाबा रोजाना की तरह बैठे थे। अचानक दो फायर कर फरार हो गये। उन्हें एक गोली पेट और एक हाथ में लगी। बाबा तरसेम सिंह को तत्काल खटीमा ले गये जहां चिकित्सकों  ने मृत घोषित कर दिया।

आज सुबह हुई इस ह्रदय विदारक वारदात से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई 2823 में  उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गये हैं।पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।