January 15, 2025

भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली ने  श्रद्धालुओं से भरी तीन बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना 

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर :14 जनवरी 2025 देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर से रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की तीन बसें रवाना हुई जिसको भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने झंडी दिखाकर रवाना किय प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए 130 श्रद्धालु तीन बसों में सवार होकर महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं।

श्रद्धालुओं की बसों को  दीपक वाली ने मंगलमय यात्रा होने की कामन की इस दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से  महाकुंभ में जाकर देवभूमि उत्तराखंड के लिए प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव चल रहे हैं और वह  भाजपा से मेयर प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उनके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें चुनाव में सफलता मिले इसी के साथ ही श्रद्धालु सोनम सिंगल एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है। उन्हें यह सौभाग्य मिला है कि उनकी उम्र में उन्हें महाकुंभ में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आगे उन्होंने कहा की अधिकतर इंसान की उम्र 70 से 80 साल की होती है और महाकुंभ होने में दूसरी बार महाकुंभ में जाने का इंसान को मौका ही नहीं मिल पाता है। वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें अपने जीवन में यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।