January 10, 2025

जनता ने मौका दिया तो अपने किए हुए वादों पर खरा उतरूंगा: बलकार सिंह

रिपोर्ट-इकरार हुसैन

काशीपुर। 10 जनवरी 2025 वार्ड नंबर 7 से भाजपा प्रत्याशी बलकार सिंह डोर टू डोर कर रहे हैं जनसंपर्क जनता से प्रचार प्रसार के दौरान विकास न होने की बात कही उन्होंने वार्ड वासियों से यह वादा करता हूं कि इस बार जानता मुझे भारी मतों से जीतती है तो मैं हेमपुर इस्माइल दक्षिणी की जनता को अपने बादो पर खरा उतार के दिखाऊंगा । बता दे की काशीपुर से भाजपा मेयर पद के प्रत्याशी दीपक वाली और वार्ड संख्या 7 हेमपुर इस्माइल दक्षिणी से पार्षद प्रत्याशी बलकार सिंह ने वार्ड संख्या 7 में घर-घर जाकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


वार्ड के अलग-अलग इलाकों में से संपर्क कर भाजपा के लिये वोट मांगे,इस दौरान उत्साहित मतदाताओं ने दीपक बाली और बलकार सिंह को फूल मालाओं से लादकर और महिलाओं ने तिलक लगा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान पार्षद पद के प्रत्याशी बलकार सिंह ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें चुनकर पार्षद बनाया तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व की भांति कार्य करेंगे जिस तरह उन्होंने ग्राम प्रधान रहते हुए क्षेत्र का विकास किया उससे भी ज्यादा वह अब विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है उसके लिए वह सबसे पहले प्रयास करेंगे तथा उसके बाद स्कूल में शिक्षा को लेकर तथा टूटी सड़कों को बनवाने के लिए तथा क्षेत्र की दुर्दशा ठीक करने के लिए जनता उन्हें एक बार कमल के फूल पर निशान लगाकर विजय कराए। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मोहर लगाकर उन्हें कामयाब बनाएं उनकी कामयाबी क्षेत्र का विकास है वार्ड वासियों ने विकास करने की बात मानते हुए भारी मतों से विजय बनाने  की बात कही है