January 5, 2025

भाजपा की पार्षद उम्मीदवार लक्ष्मी प्रजापति ने भारी हुंकार

रिपोर्ट- इकरार हुसैन

काशीपुर। 2 जनवरी 2025 पार्षद प्रत्याशी ने चुनाव जीतने को लेकर अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है बता दें कि नगर निगम के वार्ड नंबर 13 टांडा उज्जैन पश्चिम से भाजपा की पार्षद उम्मीदवार लक्ष्मी प्रजापति ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है वह घर-घर जाकर जहां वार्ड वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं वह वार्ड में नुक्कड़ सभा कर वार्ड वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीताने की अपील कर रही हैं। इस दौरान नुक्कड़ सभा में वार्ड की जनता को संबोधित करते हुए पार्षद उम्मीदवार लक्ष्मी प्रजापति ने कहां की वह वार्ड की समस्याओं को भली भांति जानती हैं।

और समस्याओं का समाधान कैसे होगा उसके लिए भी वह पूरी समझ रखती हैं। उन्होंने वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार उन्हें भाजपा के कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं जीतने के उपरांत वह वार्ड में जल भराव की समस्या से निजात दिलाएंगी।आगे उन्होंने कहा कि वार्ड में जगह-जगह सड़के टूटी हुई हैं 60 वर्ष से ऊपर के आयु के मेरे बुजुर्ग माता-पिता के समान व्यक्तियों की वृद्धावस्था पेंशन जो सरकार की योजना है उस फॉर्म भरवा कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी।तो वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने कहा कि उनकी पत्नी पार्षद पद की उम्मीदवार हैं वह चाहते हैं की जनता ने सब के कार्य देखे हैं एक बार जनता उन्हें भी मौका दे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पत्नी पार्षद पद से जीती तो जीतने के उपरांत वह वार्ड की मुख्य समस्या जो जल भराव की है उसे समस्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह कर हल करने का हर संभव प्रयत्न किया जाएगा।