काशीपुर 16 जुलाई 2024: ढकिया गुलाबो रोड रायपुर स्थित हरिदेव कॉलेज ऑफ़ लॉ काशीपुर के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के विधि परीक्षा के परिणामों में संस्थान के छात्र छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन को दोहराते हुए संस्थान का परचम लहराया है उक्त जानकारी देते संस्थान के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने बताया कि एलएल० बी० 6th सेमेस्टर के परिक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है । नीलिमा नदीम ने सार्वाधिक 82.56% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शरमीन 82.08% के साथ द्वितीय, अर्चना सक्सेना ने 80.56% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही प्रखर गुप्ता ने 79.23% एवम सदाना सिद्दीकी ने 78.09% अंको के साथ क्रमशः चतुर्थ एवम पंचम स्थान प्राप्त किया है

एवम अन्य75 विद्यार्थी भी प्रथम श्रेणी में पास हुए। कक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करने पर प्रबंधक प्रो गुरमीत सिंह ने सभी छात्र छात्राओं एवम शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।यह बात उल्लेखनीय है की संस्थान के विद्यार्थी लगातार अपनी अपनी कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए निरंतर विश्वविद्याल स्तर पर संस्थान का नाम रोशन कर रहे है। विद्यार्थियों की बेहतरीन प्रदर्शन पर संस्थान के डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह ढिल्लन ने भी हर्ष जताया.Dr जसवंत सिंह सहित सभी फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की है।


सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई ई डी : सरस्वती
डॉ. आंबेडकर को आत्मसात कर समाज बदले : सरस्वती
महिला अत्याचार और आरक्षण पर भाजपा की चुप्पी : अलका पाल