काशीपुर : मंगलौर और श्रीबद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की विजय ने भाजपा का घमंड तोड़ा है। मंगलोर विधानसभा में उप चुनाव में कांग्रेस प्रचारक के रूप में कार्यरत रही पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि जिस तरह से श्रीबद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी लखपत भुटेला ने 5 हजार से अधिक वोटो से जीत हासिल की, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता अब दल बदल की राजनीति से ऊब चुकी है। वही मंगलोर विधानसभा में काजी निजामुद्दीन की विजय इस बात की गवाह है कि बाहरी प्रत्याशियों का दखल क्षेत्रीय जनता को नापसंद है। भाजपा के पास प्रत्याशी तक के लाले पड़ गए,ऐसे में उनको बाहर का प्रत्याशी लाकर चुनाव लड़ना पड़ा। उत्तराखंड की जल_जंगल_जमीन के संरक्षण के लिए इसकी मूल भावना को समझना बहुत आवश्यक है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से दोनों उपचुनावों में भाजपा ने धन बल और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया,वह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। सत्ता पक्ष के द्वारा विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम अब जनता सहन नहीं करेगी । मंगलोर विधानसभा में चुनाव के समय जिस प्रकार से भाजपा और उसके समर्थकों ने खुलेआम दखलंदाजी की,उसका जवाब क्षेत्रीय जनता ने कांग्रेस को विजय दिलाकर भाजपा का घमंड तोड़ा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद श्रीबद्रीनाथ की हार भाजपा को बहुत लंबे समय तक याद रहेगी। धरातल पर विकास के लिए उत्तराखंड की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है, मंगलोर और श्रीबद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस की विजय भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : सरस्वती
रूद्रपुर: उत्तराखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी