काशीपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को वर्षा ऋतु के दौरान बचाव एवं राहत कार्योंके संबंध में दिए गए निर्देशों के तहतउत्तराखंड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने आज यहां मंडी गेस्ट हाउस में स्थानीय प्रशासन की एक बैठक ली और उसमें आपदा प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह देवीयआपदा को देखते हुए समाज सेवा का भाव रख कर काम करें और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए ।जिन-जिन जगहों पर विकास कार्यों की जरूरत है उन्हें तत्काल पूरा किया जाए। बाद में श्री रहेला ने पत्रकारों से भी वार्ता की।आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला 11:30 बजे मंडी गेस्ट हाउस पहुंचेऔर उन्होंने स्थानीय सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में तय हुआ कि गैंबिया नाले से उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु नगर निगम डीपीआर बनाकर भेजेगा ताकि यह नाला जनता के लिए सर दर्द न बने। बहल्लानदी के पास सिंचाई विभाग 1 किलोमीटर का कार्य कर चुका है और जो पुलिया जल भराव का कारण बनती थी वह ठीक की गई है बावजूद इसके पी डब्लू डी सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा ताकि जल भराव ना हो ।बनाए जाने वाले अंडरपास को लेकर उप जिलाधिकारी नगर निगम व दीपक बिल्डर के कर्मचारी बैठकर रणनीति बनाकर काम को आगे बढ़ाएंगे । ग्रामीण क्षेत्र के जो 20 वार्ड नगर निगम में जोड़े गए हैं वहां विद्युत व पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए और विद्युत विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव भी बनाए कि ग्रामीण क्षेत्र से अब शहरी क्षेत्र में जुड़े इन 20 वार्डों में बिजली सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र की बजाय शहरी क्षेत्र से दीजाए । इसके निमित्त विद्युत विभाग वरीयता के आधार पर इस संबंध में कहां-कहां विद्युत संबंधित क्या-क्या काम होने हैं उनकी रुपरेखा तैयार करें।रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रहे शहरी नाले की समस्या का समाधान करने हेतु मुख्य नगर अधिकारी को निर्देशित किया गया ।साथ ही श्री रूहेला ने मुख्य नगर अधिकारी को निर्देशित किया कि रैन बसेरे की सभी व्यवस्थाओं को अपडेट रखा जाए ताकि बाढ़ के दौरान पीड़ित लोगों को वहां ठहराया जा सके ।उपजिला अधिकारी अभय प्रताप सिंहने बताया कि राधे हरि महाविद्यालय, रैन बसेरे व आईटीआई में आपदा केंद्र बनाए गए हैं और लोगों के खाने व नाश्ते की व्यवस्था का टेंडर भी हो चुका है ।स्टेशन रोड पर स्टेट बैंक के सामने नाले की डीपीआर बनाकर जल भराव की समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अरुण कुमार को निर्देशित किया गया। महुआ खेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे इसके लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही सांप आदि के काटने पर बचाव कार्यों के संबंध में भी कहा गया। उन्हें बताया गया की क्षेत्र के सपेरो के नंबर भी अपने पास लिए जाएं और महुआ खेड़ा गंज इंटर कॉलेज में आपदा राहत हेतु तैयारी रखी जाए साथ ही क्षेत्र के लोगों का एक ग्रुप बनाकर जनसेवी कार्य किया जाए ।डंपरों की समस्या को देखते हुए उन्हें काशीपुर नगर के बाहरी रास्तों से निकालने के बारे में भी उप जिला अधिकारी को निर्देशित किया गया ।हरिया वाला चौक पर बंद पड़े नल को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वह साफ सफाई के साथ-साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें और कोई भी रोगी बगैर दवाई के न रहे ।खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह क्षेत्र में बन रही सड़कों का निरीक्षण करें और पता लगाए कि उनकी गुणवत्ता कैसी है ।उस निरीक्षण के दौरान पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी को भी साथ ले। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए श्री रुहेला ने कहा कि किसी भी कार्ड धारक के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से कोई भी सामग्री अनाधिकृत लोगों को ने बेची जाए इसका ध्यान रखा जाए। जल निगम कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही श्री रूहेला ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति केंद्र बनवाने का अनुरोध करने पर श्री रूहेला ने आश्वासन दिया कि वे शासन स्तर से काशीपुर में नशा मुक्ति केंद्र बनवाने का प्रयास करेंगे
आज की समीक्षा बैठक में पुलिस, वन ,नगर निगम, लोक निर्माण विभाग ,खंड विकास, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, राम मल्होत्रा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, रवि पाल ,पूर्व मेयर श्रीमती उषा चौधरी ईश्वर चंद्र गुप्ता, राजेंद्र सैनी ,नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिधु सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने आपदा प्रबंधन के संबंध में भी अनेक मुद्दे उठाए और उनके समाधान की मांग की। बैठक के उपरांत श्री विनय रूहेला ने पत्रकारों से वार्ता भी की।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
निगम प्रशासन भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बना : सरस्वती
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी
अवैध तमंचे, बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद कर एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार