काशीपुर। उत्तराखंड के कृषि मंत्री एवं जनपद उधमसिंहनगर प्रभारी गणेश जोशी ने जिले के अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। बैठक के उपरांत श्री जोशी भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है।
पीएम मोदी को जिस तरीके से जनता का अपार स्नेह मिला है वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को जो सीटें मिली है उससे अधिक भाजपा को अकेले मिली हैं, इसे जनता का स्नेह नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो बार संचालित सरकार से देशवासी पूरी तरह संतुष्ट हैं। यही कारण है कि मोदी जी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है। इस बार भी वे जनता के लिए बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए गणेश जोशी ने कहा कि आगामी छह माह के भीतर यह गठबंधन तार-तार हो जायेगा। साथ ही कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है। संसदीय चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली सीट नैनीताल लोकसभा सीट है। उन्होंने अजय भट्ट को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अपना स्नेह दिया है, उससे साबित हो गया कि अजय भट्ट को लोग कितना चाहते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक वाली मौजूद रहे
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में अलका पाल कांग्रेस की पर्यवेक्षक बनी
काशीपुर में आयोजित उत्तराखंड के राजकीय ठेकेदारों का एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न
कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 9 नवंबर को काशीपुर में