September 19, 2024

काशीपुर:राधे हरि राजकीय महाविद्यालय में धूम धाम से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रिपोर्ट– इकरार हुसैन

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूम-धाम से मनाया गया। महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा विगत कई दिनों से विज्ञान पर आधारित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी जिनमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, तात्कालिक प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, “ऑनलाइन स्टडी इन फिजिक्स और भौतिकी के क्षेत्र में भारतीय शोध का स्तर नामक शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया            इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ सिंह महारा, बी० एससी० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान भावना मनराल, एम० एससी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर कल्पना भोज, एम० एससी प्रथम सेमेस्टर रहे। तात्कालिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना मनराल, एम० एससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रिंसी शर्मा बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर अनिकेत बी० एससी तृतीय सेमेस्टर रहे।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से विनायक जोशी बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर और वंश कुमार बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर हर्मन दास नारंग एम० एससी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर भावना मनराल, एम० एससी तृतीय सेमेस्टर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनायक जोशी बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान भावना विष्ट और तृतीय स्थान भावना मनराल, एम० एससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।   वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्मन दास नारंग एम० एससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रिंसी शर्मा बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर अनिकेत बी० एससी० तृतीय सेमेस्टर प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर प्रिंसी शर्मा बी० एससी० द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर अमनदीप सिंह तथा तृतीय स्थान पर फरहा एम० एससी प्रथम सेमेस्टर रहे।आज महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान एम० एससी उत्तीर्ण छात्र आदित्य शर्मा को कुमायूं विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दो गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर शाल, प्रमाणपत्र, उपहार, गीता और 3100 रूपये नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान की पीएच ० डी० की छात्रा रिया गोला को भौतिक विज्ञान में वैज्ञानिक एवं ओद्योगिक अनुसंधान परिषद्, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा नेट को जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप के साथ उत्तीर्ण करने पर शाल, प्रमाणपत्र, उपहार, गीता और 3100 रूपये की नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ महेन्द्र जोशी ने सर सीवी रमण तथा उनकी खोज रमन प्रभाव पर लोकप्रिय व्याख्यान दिया । भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ महीपाल सिंह से वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता पर लोकप्रिय व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र सिंह कुशवाह ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रेणुका चौहान ने किया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर और जन्तु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर म्रत्युन्जय कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन पर भूगोल विभाग की अध्यक्ष डाँ० सविता पाण्डेय, वनस्पति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार मौर्य डॉ० अर्चना भट्ट, आकांशा चौहान, प्रणवीर प्रताप सिंह चौहान, डॉ रमेश चन्द्र कश्यप, प्रोफ़ेसर मीना शर्मा आदि उपस्थित रहे ।