February 28, 2025

महापौर दीपक बाली ने लिया मां चामुंडा का आशीर्वाद

रिपोर्ट- इकरार हुसैन

काशीपुर 31 जनवरी 2025 महापौर दीपक बाली ने   चामुंडा मंदिर पहुंचकर डॉक्टर तरुण सोलंकी के परिवार द्वारा कराई गई पूजा में भाग लिया और मां चामुंडा का आशीर्वाद  लिया।

यह पूजा सोलंकी के पिताजी  विजय सोलंकी ने श्री बाली की चुनावी जीत को लेकर माता से मनोत मांगी थी। श्री बाली की चुनावी जीत के बाद आज चामुंडा मंदिर पर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया गया और माता का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर डॉ तरुण सोलंकी और उनके पिताजी विजय सिंह सोलंकी अनुराग सोलंकी मुकेश सिंह सोलंकी राधेश्याम प्रजापति सूर्य सोलंकी यश सोलंकी अभिमन्यु सोलंकी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। पंडित पुरनचंद काडंपाल ने पूजा कराई और महापौर दीपक बाली को साल औढाकर सम्मानित किया।