काशीपुर: 6 जनवरी 2025 कांग्रेस नेत्री घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में बता रही है तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को जनता भर भर प्यार और स्नेह दे रही है काशीपुर की जनता इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का वादा कर रही है बता दे की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आम आदमी पार्टी का नहीं हो सका वह आप लोगों का क्या होगा नेत्री मुक्त सिंह ने प्रचार प्रसार के दौरान कहा है। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल अपने समर्थकों के साथ धुआंधार कर रहे हैं जनसंपर्क।इस दौरान मुक्त सिंह ने जनता के बीच जाकर उन्होंने कहा कि जब आज भाजपा से मेयर पद के लिए दीपक बाली चुनाब लड़ रहे है। फरवरी 2022 में विधानसभा के चुनाव में दीपक बाली ने अपनी चुनाबी जनसभा में जगह-जगह मंच से कहा था कि बाप-बेटे मैदान मे है और इन्होंने काशीपुर के लिए करा ही क्या है। उनके पास जाओं तो वह किसी को पहचानते ही नहीं है और कहते हैं ‘तुसी कौन’ चर्चाओं में रहा था और आज कह रहे हैं वह मेरे बड़े भाई के सामान है। उनका उस समय एक और डाॅयलाॅग सामने आया था जो चर्चाओं में रहा था ‘कहना ही तो है करना थोड़ा ही है’। ऐसे में जनता उनका क्या साथ देगी, यह यक्ष प्रश्न है। मुक्ता सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मेयर पद पर संदीप सहगल लोगों की पहली पसंद बने हुए है और वह ही मेयर पद के योग्य उम्मीदवार है। इस बार जनता कांग्रेस को विजयी बनाकर भाजपा को चुनाबी पटखनी देने के लिए तैयार बैठी है।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और कार्यकर्ताओं ने निकली विशाल जन रैली
अब कांग्रेस प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आएगी काशीपुर की जनता: दीपक बाली
महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने किया वायरल वीडियो का खंडन देखिए क्या कहा