काशीपुर 5 जनवरी 2025 भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक वाली को जनता दे रही है बड़ा समर्थन। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार भी तेजी से रफ्तार पकड़ता जा रहा है।
उनके चुनाव प्रचार में मतदाताओं के मिल रहे भारी समर्थन से विरोधियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली मतदाताओं का आह्वान कर रहे हैं कि इस बार किसी के बहकावे में मत आना क्योंकि विरोधी जो वादे कर रहे हैं उनमें विकास करने और कराने की ताकत ही नहीं है। प्रदेश और देश मे सरकार भाजपा की है लिहाजा काशीपुर की जनता के सपनों का काशीपुर केवल भाजपा मेयर के चुने जाने से ही बन सकता है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपका वोट न बेकार जाएगा और न आपको अपने निर्णय पर पछताना पड़ेगा। आपको ऐसा काशीपुर बनाकर दिखाऊंगा कि आप भी चौंक जाएंगे।
श्री बाली ने गत सांय ओम कॉलोनी और श्यामपुरम क्षेत्र में तथा आज सुबह सुभाष नगर आवास विकास में जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर वोट मांगे मतदाताओं ने पूरे जोश खरोश के साथ उनका स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया और महिलाओं ने तिलक कर उन्हें चुनावी जीत का आशीर्वाद दिया। सुभाष नगर में ही उन्होंने वार्ड 15 के प्रत्याशी संदीप मोनू चौधरी के कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां के बाद श्री बाली ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के साथ वार्ड 30 में सुरेश सैनी भाजपा पार्षद प्रत्याशी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया और उनके साथ वार्ड नंबर 30 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। गुरु पर्व को देखते हुए दीपक बाली ने चुनाव प्रचार को रोक कर नगर कीर्तन में भाग लेकर पंच प्यारों और सिख संगत का स्वागत किया।
उधर प्रियंका अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा की महिला मोर्चा की टीम भी पूरी मुस्तैदी से चुनाव मैदान में जुट गई है जिन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर भाजपा के समर्थन में वोट मांगे और कहां कि प्रदेश के युवा हृदय सम्राट यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक स्फूर्तिवान युवा नेता को अपने प्रतिनिधि के रूप में काशीपुर की जनता के बीच भेजा है लिहाजा दीपक बाली चुनाव जीते तो शहर का शानदार विकास होगा। वही भाजपा की युवा इकाई भी चुनाव मैदान में कूद गयी है। मंडल महामंत्री एवं कार्य कारणी सदस्य प्रियांशु कथुरिया अनमोल अग्रवाल अंश भाटिया राजीव ठुकराल विनीत चौधरी जैकी अंकित शर्मा जगदीप द्विवेदी एवं उनके दर्जनों साथी निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर युवाओं से स्वस्थ सुंदर और विकसित काशीपुर बनाने के लिए भाजपा पार्षदों को चुनने तथा दीपक बाली को मेयर बनाने की अपील कर रहे हैं। श्री बाली के साथ आज चुनाव प्रचार में भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी विधायक त्रिलोक सिंह चीमा राहुल पैगिया जिला महामंत्री मोहन बिष्ट नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू वीरेंद्र चौहान एडवोकेट अमिताभ सक्सेना एडवोकेट तेजवीर सिंह अंकित शर्मा पुष्प अग्रवाल मानवेंद्र सिंह मानस गंधार अग्रवाल मुकेश जोशी सर्वेश बाली बसंत चौधरी समीर चतुर्वेदी सूरज कांबोज उमेश कांबोज संजय भाटिया राज दीपिका मधुर मंजू यादव महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुधा शर्मा आकाश शर्मा पार्षद प्रत्याशी सुरेश सैनी जीवन सिंह सैनी बिट्टू राणा रविंद्र राणा मुकेश पाहवा संजय रत्न सोनी सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथ रहे।
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार ने सैकड़ो समर्थकों के साथ वार्ड नंबर तीन में निकाली रैली
जो आप का न हो सका वह जनता का क्या होगाः मुक्ता सिंह
स्पोर्ट्स संघ ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को दिया समर्थन