काशीपुर : कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सेहगल को जीतने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कड़कडाती ठंड में घर-घर जाकर वार्ड वासियों से परिवर्तन करने की गुहार लगाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी के साथ मोहल्ला खड़कपुर देवीपुरा पहुंचे जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से परिवर्तन करने की गुहार लगाते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की आज काशीपुर नगर की स्थिति बहुत खराब है नगर के हर एक वार्ड में सड़क टूटी पड़ी हैं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जनता त्राहि तिहारी कर रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता ने भाजपा को चार-चार बार मौका दिया है। काशीपुर की जनता ने भाजपा को 20 साल मौका दिया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को काशीपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए इतना समय होने के बाद भी काशीपुर का विकास भाजपा के द्वारा नहीं कराया गया है उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता इस बार बदलाव करना चाहती है परिवर्तन करना चाहती है उन्होंने कहा कि परिवर्तन की बहार पूरे काशीपुर में बह रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को काशीपुर की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी कांग्रेस पार्टी काशीपुर से जीत का परचम लहराएगी। ऐसा आशीर्वाद काशीपुर की जनता उन्हें दे रही है उन्होंने नारा दिया है सब की सेवा सब का प्यार संदीप सहगल अबकी बार
सम्पादक- काशीपुर अपडेट
More Stories
भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनिल कुमार ने सैकड़ो समर्थकों के साथ वार्ड नंबर तीन में निकाली रैली
जो आप का न हो सका वह जनता का क्या होगाः मुक्ता सिंह
स्पोर्ट्स संघ ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को दिया समर्थन