December 27, 2024

मोटरसाइकिल सवार की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

रिपोर्ट–इकरार हुसैन

काशीपुर 19 जनवरी2024 को रोहित कुमार जसपुर में स्थित रस्तोगी रेस्टोरेंट में बवर्ची के रूप में कार्य कर रहा था। रोज की भांति वह बृहस्पतिवार प्रातः रेस्टोरेंट पर कार्य करने गया हुआ था बीती रात्रि करीब 11:30 बजे वह रेस्टोरेंट से कार्य कर घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में ग्राम मिस्सरवाला में स्थित पुलिया के पास उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे की रोहित कुमार (34) वर्ष पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला गंज निकट एसआरएस मॉल काशीपुर कि बीती रात्रि सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मोटरसाइकिल रोड के किनारे गहरी खाई में गिर गई और उसके नीचे सुबह तक दबे रहने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता पोस्टमैन के पद से रामनगर से 10 वर्ष पूर्व रिटायर हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्रों को रोता बिलकता छोड़ गया है।

You may have missed